Happy Bitrthday #Jugal_Hansraj
आज जुगल हंसराज का 46 वां जन्मदिन है। जुगल ने एक बाल-कलाकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। जुगल ने साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने 'आ लग जा गले' में काम किया जिसके बाद उनकी हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनी।
इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते' आदि फिल्मों में काम किया।
जुगल हंसराज ने साल 2008 में आई एनिमेटेड फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' को डायरेक्ट किया।
इस फिल्म के लिए उनको क्रिटिक्स का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भारत के राष्ट्ररपति से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किया।
जुगल हंसराज ने एक रोमांटिक कॉ़मेडी फिल्म 'प्यार इंपॉसिबल' को डायरेरक्ट किया था। जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा ने साथ काम किया। फिल्म को यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया था।जुगल हंसराज ने करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के इसी गाने के लिए ट्यून और लिरिक्स दिए थे। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
#Jugal Hansraj#Bollywood News#Bollywood Birthday
आज जुगल हंसराज का 46 वां जन्मदिन है। जुगल ने एक बाल-कलाकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। जुगल ने साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने 'आ लग जा गले' में काम किया जिसके बाद उनकी हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनी।
इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते' आदि फिल्मों में काम किया।
जुगल हंसराज ने साल 2008 में आई एनिमेटेड फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' को डायरेक्ट किया।
इस फिल्म के लिए उनको क्रिटिक्स का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भारत के राष्ट्ररपति से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किया।
जुगल हंसराज ने एक रोमांटिक कॉ़मेडी फिल्म 'प्यार इंपॉसिबल' को डायरेरक्ट किया था। जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा ने साथ काम किया। फिल्म को यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया था।जुगल हंसराज ने करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के इसी गाने के लिए ट्यून और लिरिक्स दिए थे। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
#Jugal Hansraj#Bollywood News#Bollywood Birthday
No comments:
Post a Comment